सीआरपीएफ में 1412 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 12 पास हैं तो अभी करें अप्लाई

नई दिल्‍ली:  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में हेड कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ये भर्ती पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए है. ध्यान रहे कि इन पदों पर भर्ती लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम (LDCE) के जरिए होगी. यानी कि ये वैकेंसी उन लोगों के लिए है जो सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 1412 पदों को भरा जाएगा. इनमें पुरुषों के 1331 और महिलाओं के 81 पद शामिल हैं. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.

पद का नाम
हेड कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)

कुल पदों की संख्या
1412

योग्यता
– सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात लोग आवेदन कर सकते हैं.
– उम्मीदवार कॉन्स्टेबल पद पर कम से कम 4 साल तक काम किया होना चाहिए.
– उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए.

योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.

इस आधार पर होगा चयन

उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी, जिसके बाद शारीरिक मापदड़, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल परीक्षा होगी. इन सभी चरणों के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूनिट/ऑफिस में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म नोटिफिकेशन में ही दिया गया है.

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख: 07/02/2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 07/02/2020
लिखित परीक्षा की तारीख: 19/04/2020

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...