हिन्दू मुस्लिम का खेल खेलकर अगर सियासी दलों ने सियासत की है तो गोदी मीडिया ने भी इस में घी डालने का काम किया है

नई दिल्ली :पिछले कुछ सालों में गोदी मीडिया ने एक दल की तूती बोली है और देश में धर्म के नाम सिर्फ नफरत ही फैलाई है। हिन्दू मुस्लिम का खेल खेलकर अगर सियासी दलों ने सियासत की है तो गोदी मीडिया ने भी इस नफरती सियासत की आग में घी डालने का काम किया है। ये बिकाऊ मीडिया हमेशा सरकार की गोद में विपक्ष से सवाल करती नज़र आती है और धर्म के नाम पर लोगों में नफरत फैलाती है। इनके शो के नाम से ही इस नफरत की शुरूआत हो जाती है। इसी सिलसिले में आरजेडी नेता मनोज झा ने एक ट्वीट किया है।

उन्होंने लिखा है ऐसी बहसों के संदर्भ में आज सुबह इलेक्शन कमीशन से हस्तक्षेप की अपील पर अबतक आपराधिक चुप्पी के अलावा कुछ हासिल नही हुआ। अतः समस्त विपक्ष के साथियों से आग्रह है कि देश के महासागर वाले मर्म और संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के लिए इस तरह की बहसों का बहिष्कार करना ही अब एकमात्र विकल्प है। इस ट्वीट के साथ मनोज झा ने उन शोज़ की तस्वीरें भी शेयर की है जो सिर्फ और सिर्फ नफरत से भरें हैं। गोदी मीडिया की नफरती सोच पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...