10 हजार पुलिसकर्मियों को नीतीश कुमार ने सौंपा नियुक्ति पत्र, तेजस्वी बोले हम भाजपाइयों की तरह जुमलेबाज़ी नहीं करते,जो हम कहते है उसे पूरा करते है

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में आज भव्य कार्यक्रम में 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटे. जिसमें 30 फीसदी से ज्यादा महिला पुलिस कर्मियों को पत्र दिया गया है. नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दीं. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा जो वादे हमारी सरकार ने किए थे वो हमारी सरकार निभा रही हैं.

बुधवार का दिन नवनियुक्त पुलिसकर्मियों की जिंदगी में बहार लेकर आई है. पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नवनियुक्त पुलिसकर्मी नियुक्ति पत्र बांटे, तो इन खाकी वालों का सालों का सपना सच हो गया. वहीं नीतीश कुमार ने अपने हाथों से नवनियुक्त 10 हजार 459 पुलिसकर्मियों को पत्र सौंपा. इसमें 8 हजार 246 सिपाही और 2 हजार 213 अवर निरीक्षक शामिल हैं

नवनियुक्त पुलिसकर्मी को नीतीश कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा गृह विभाग द्वारा नवनियुक्त 10,459 पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुआ। इन नवनियुक्त 10,459 पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों में 3,852 महिलाएं शामिल हैं जो आज नवनियुक्त पुलिस बल का 36.8 प्रतिशत है। इन्हें मेरी शुभकामनाएं।

 

वहीं मुख्यमंत्री से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मी को शुभकामनाएं दी. तेजस्वी यादव ने दंभ भरते हुए कहा बिहार में नई महागठबंधन सरकार बनने के बाद से यह दूसरा सुनहरा अवसर था जब एक दिन में एक ही विभाग में 10 हज़ार से अधिक नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

हम भाजपाइयों की तरह जुमलेबाज़ी नहीं करते। छात्रों युवाओं और किसानों के हितार्थ जो हम कहते है उसे पूरा करते है।

उन्होंने आगे कहा देश सेवा के जुनून से लबरेज़ युवाओं की #अग्निपथ योजना के अंतर्गत फौज में ठेका प्रथा पर बहाली करने वाले भाजपाई एक दिन में एक ही विभाग में ➊⓿➍➎➒ नौकरियों का महत्व नहीं समझ सकते।

BJP ने देश में प्रतिवर्ष 2 करोड़ और बिहार में 19 लाख नौकरियों का वादा कर युवाओं के साथ छल किया है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...