12वीं के परीक्षा में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली फैज़िया ने सफलता के झंडे गाड़ दिए

नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों में लॉकडाउन के बीच कई राज्यों के रिजल्ट घोषित हुए हैं। रिजल्ट में बहुत से बच्चों ने टॉप करके अपने प्रदेश में नाम रोशन किया है। इस बीच गरीबी से जूझते बच्चों की सफलता की कहानियां सामने आई हैं। इसमें दिल्ली की सीलमपुर इलाके की एक झुग्गी-झोपड़ी टॉपर ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। इसका नाम है फैज‍िया जो सीलमपुर के जेजे क्लस्टर में रहती हैं। फैजिया ने 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

बता दें कि फैज़िया के वालिद का 3 साल पहले निधन हो गया,मां कैंसर से पीड़ित है ,बार-बार जांच करानी पड़ती है सीलमपुर की झुग्गियों में रहने वाली फैज़िया का एक भाई हैं और चार बहनें हैं,भाई मजदूरी करता है इतने अभाव के बावजूद फैज़िया ने 12वीं मे 96% नम्बर हासिल किए हैं।लेकिन फैज़िया के सामने अब एक बड़ी चुनौती आगे  यह है  की अब आगे पढ़ाई के लिए समस्या खड़ी हो गई है, क्योंकि इसका कारण पैसा का है आगे की पढ़ाई के लिए उसके पास रूपये नहीं है।

भीम आर्मी चीफ और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने आज फैज़िया  को मुबारक देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से लिखते है कि दिल्ली के सीलमपुर की झुग्गियों मे रहने वाली बहुजन समाज की बेटी फैज़िया ने 12वी मे 96% नम्बर हासिल किए हैं। इस होनहार बच्ची को दिली मुबारकबाद। यह सफलता बहुत अहम है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...