उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहें हैं, महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित प्रदेश होने का दावा करने वाली सरकार की पोल दिन प्रतिदिन खुल रहीं हैं।
ताज़ा मामला जौनपुर के सुम्बुलपुर गांव का हैं, जहां पर दबंगों ने अकेली मुस्लिम महिला को पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा पुलिस पर भी दबंगों का साथ देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित महिला के अनुसार, सत्या, बादल और ह्रदय दारू पीकर मेरे घर आए और मेरे बाल पकड़कर खींचकर मुझे अपने घर ले गए, वहां तीनों ने मेरे साथ गलत काम किया।
महिला ने लगाया पड़ोसियों पर दुष्कर्म का आरोप बीते 23 जनवरी की शाम के समय जब महिला घर पर अकेली थी तो उसके साथ गांव के ही रहने वाले तीन युवकों ने दुष्कर्म किया पीड़िता थाने का चक्कर लगा रही है खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला @Uppolice @jaunpurpolice @adgzonevaranasi pic.twitter.com/I66ifjvyiK
— K Live Official (@kliveworld) January 28, 2023
आधे घंटे तक उन्होंने मुझे अपने घर में कैद रखा, तथा जब मेरे घर वाले आए तब मुझे छोड़ा. हम लोगों ने थाने में शिक़ायत दी हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुईं हैं, हम लोग इंसाफ चाहते हैं।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.