फिल्म की शूटिंग के दौरान तुर्की की फर्स्ट लेडी अमीन अर्दोगान से मिलने पहुंचे आमिर खान ,फोटो वायरल

नई दिल्ली: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों तुर्की में हैं। कल, उन्होंने तुर्की की प्रथम महिला अमीना एर्दोगन से भी मुलाकात की। आमिर खान की तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी और फर्स्ट लेडी अमीना एर्दोगन के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 15 अगस्त के दिन आमिर खान (Aamir Khan) ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप अर्दोगान की पत्नी और देश की प्रथम महिला अमीन अर्दोगान (Emine Erdogan) से मुलाकात की. इन दिनों की मुलाकात की फोटो अमीन अर्दोगान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. जिसके बाद दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इन फोटो को शेयर करते हुए अमीन अर्दोगान (Emine Erdogan) ने लिखा, ‘मैं इस्तानबुल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय एक्टर और डायरेक्टर आमिर खान से मिली. मुझे इस बात की बेहद की खुशी है कि आमिर ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग तुर्की के कई हिस्सों में करने का फैसला लिया है. मुझे फिल्म का इंतजार रहेगा. ‘

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों तुर्की पहुंचे हैं. आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग पंजाब में हुई थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा. लॉकडाउन के बाद अब फिल्म की बाकी शूटिंग के लिए एक्टर तुर्की पहुंचे हैं. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी. यह फिल्म टॉम हैंक्स की मशहूर हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...