टी20 इंटरनेशनल में 172 scorecard खड़ा करने वाले Aaron Finch ने लिया संन्यास ,ट्रेविस हेड लेंगे फिंच की जगह

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के 36 साल के बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch ) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह टी-20 टीम के कप्तान थे। संन्यास के बाद फिंच ने टी-20 टीम की कप्तानी के लिए दो खिलाड़ियों को नाम सुझाए हैं।फिंच चाहते हैं कि एश्टन टर्नर या फिर ट्रेविस हेड में से किसी एक को टी-20 टीम की कमान सौंपी जाए।

Aaron Finch 172 scorecard

यह टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। फिंच की पारी में 16 चौके और 10 छक्के लगे, क्योंकि उन्होंने केवल 76 गेंदों में टी20 क्रिकेट में 172 रनों के अपने सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर तक पहुंचाया। फिंच की दस्तक ने उनके 156 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो उन्होंने 2013 में बनाया था।

Aaron Finch retirement

फिंच का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना तय माना जा रहा था । उन्होंने पिछले साल वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया और आखिरी टेस्ट भी 2018 में खेला था । और अब आरोन फिंच (Aaron Finch ) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है

उनकी कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर टी20 विश्व कप 2021 जीता था । पिछले साल हालांकि अपनी सरजमीं पर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलियाई टीम नहीं पहुंच सकी । फिंच ने आखिरी टी20 मैच भी उसी टूर्नामेंट में खेला जब आस्ट्रेलिया की आयरलैंड पर 42 रन से जीत में उन्होंने 63 रन बनाये थे ।

Aaron Finch retirement T20

फिंच ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ मैं 2024 टी20 विश्व कप तक नहीं खेल सकूंगा लिहाजा मेरे लिये अब पीछे हटने का सही समय है ताकि टीम आगे के बारे में सोच सके ।’’

फिंच ने आस्ट्रेलिया के लिये पांच टेस्ट में 278 रन, 146 वनडे में 5406 रन बनाये और 103 टी20 खेलकर 3120 रन बनाये जिसमें दो शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं ।

जनवरी 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से उन्होंने सभी प्रारूपों में 8804 रन बनाये हैं जिसमें 17 वनडे शतक और दो टी20 शतक शामिल हैं । उन्होंने रिकॉर्ड 76 टी20 मैचों में आस्ट्रेलिया की कप्तानी की ।

टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी उनके नाम है जब 2018 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 76 गेंद में 172 रन बनाये थे ।

फिंच आईसीसी वनडे विश्व कप 2015 जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम में भी थे ।उन्होंने कहा ,‘‘ आप टीम की कामयाबी के लिये ही खेलते हैं । टी20 विश्व कप जीतना और अपनी धरती पर वनडे विश्व कप हासिल करना मेरे कैरियर की सबसे सुनहरी यादें हैं । बारह साल तक आस्ट्रेलिया के लिये खेलना और महानतम खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना फख्र की बात है ।’’
उन्होंने कहा कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि मैं ब्रिटेन में द हंड्रेड खेल सकूंगा ।’’वह आईपीएल और भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के दौरान कमेंट्री भी करेंगे ।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...