नई दिल्ली (जे जे पी )टीम इंडिया की हर को ले कर हर कोई नाराज़ है और होनी भी चहिये क्यों की जो टीम शरू से अंत तक जित ती आई हो और वह लास्ट में हर जाये तो दुःख होता ही है इसी कड़ी में जाने माने पत्रकार अभिसार शर्मा ने टीम इंडिया की हार का ठेकदा आज तक की न्यूज़ ऐंकर स्वेता सिंह के सर फोड़ा है क्यों की सेमीफइनल से एक दिन पहले स्वेता सिंह ने एक प्रोग्राम होस्ट किया था ,जिस का नाम उस ने “क्या प्रधानमंत्री दिलाएंगे टीम इंडिया को जीत” रखा था इसी को ले कर अभिसार शर्मा स्वेता पर फुट पड़े ,
उन्हों ने सवाल करते हुए कहा, क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वर्ल्ड कप क्रिकेट जीता दिया ,उन्हों ने यह भी कहा की आप लोग कहेंगे की में मोदी को क्यों भारत की वर्ल्ड कप क्रिकेट में घिसट रहा हूँ तो बता दें की 2014 से पहले क्या होता था कि जब पत्रकार सत्ता से सवाल करता था सत्ता को कटघरे में रखता था उस से उपलब्धि के तौर पर तमगा पहना करता था मगर 2014 के बाद जिस तरह का दबाव बीजेपी का तमाम मीडिया हाउस पर रहा है और कुछ पत्रकार जो वैचारिक तौर पर सहमत दिखाई देते हैं इस सरकार के साथ उन लोगों ने चाटुकारिता की तमाम हदों को पार कर लिया है
उन्हों ने आगे कहा की मोदी जी की तारीफ करें इस में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन चाटुकारिता क्यों करने लगती हैं उन्हों ने यह भी कहा की में प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा मोदी जी आपकी तारीफ नहीं की जा रही है आप का मजाक उड़ा रहे हैं यह मीडिया चैनल वाले और मुझे लगता है आपको इस पर कड़ी आपत्ति जतनी चाहिए शर्म की बात है दोस्तों की क्रिकेट में भी इस तरह से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घिसेटा
उन्हों ने याद दिलाते हुए कहा की यह वही पत्रकार हैं जिन को 2000 के नोट में चिप दिखयी दिए थे वह कहती थी की अगर २००० के नोट दो गज़ जमीन में गाड़ दिया जाए तो सेटेलाइट जो है उसे पकड़ लेगा और यह इससे बहुत ही बड़े तमगे के तौर पर एक बहुत बड़ी उपलब्धि एक बहुत बड़ी अचीवमेंट के तौर पर पहनते हैं आज तमाम हदों को पार कर दिया और मेरे और आपके जैसे तमाम क्रिकेट प्रेमी भारत की हार शॉक्ड में हैं इस ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है
उन्हों ने आगे कहा की आज के समय में एक बहुत बड़ा मुद्दा जो बार-बार मैं आपके उठाता रहा हूं आपके सामने अपने तमाम कार्यक्रमों में वह है मीडिया का गिरता स्तर,उन्हों ने कहा की अगर महेंद्र सिंह धुनि का रन आउट होना या रविंद्र जडेजा आउट ना होते तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वह पत्रकार और वह चैनल इस पोस्टर को ज़ोर और शोर से चलाता कि देखा हमने कहा था ना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमें वर्ल्ड कप जिताएंगे, नाटक चल रहा है कोई नहीं है जो सरकार को कटघरे में रखने के बजाय सरकार से सवाल करने की बजाय नौकरियों पर सांप्रदायिक भाईचारा को लेकर इकॉनमी को लेकर तमाम चीजों को इस तरह की मिडिया हाउस नहीं दिखाएगी क्यों की इस से उन की trp काम हो जाएगी
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.