वारिस पठान के विवादित बयान पर अभिसार शर्मा की लोगों से अपील कहा ऐसे नफरती चिन्टुओं से बचिये

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान ने एक विवादित बयान दिया है. वारिस पठान ने कहा है, “ईट का जवाब पत्थर से देना अब हमलोग सीख गए हैं, बस हमें एकजुट रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “वे हमें बताते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को सामने रखा है, अरे केवल शेरनी बाहर आई है और आप पहले से ही पसीना बहा रहे हैं. आप समझ सकते हैं कि अगर हम सब एक साथ आए तो क्या होगा. 15 करोड़ हैं मगर 100 के ऊपर भारी हैं. याद रख लेना. ”

वारिस पठान के विवादित बयान पर हर कोई अपनी पर्तिकिर्या दे रहा है सब इसके बयान को गलत बता रहे हैं इसी कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने वारिस पठान के बयान को पसंद नहीं किया है उन्होंने उसकी वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लोगों से अपील की है वह ऐसे नफरती चिन्टुओं से बचिये ।

 

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...