राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को 85 दिन पूरे ,राहुल के साथ इस अंदाज़ में दिखी स्वरा भास्कर

मुंबई :हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपनी बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाते हैं. अक्सर अपने बेबका बयानों के चलते स्वरा भास्कर का नाम सुर्खियां बटोरता रहता है. हाल ही में स्वरा भास्कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ‘की भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का हिस्सा बनी हैं. इस दौरान राहुल गांधी और स्वरा भास्कर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को कई बार देश की मौजूदा सरकार पर हल्ला बोलते हुए देखा गया है. ऐसे में स्वरा भास्कर का राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना तो लाजिमी है. दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को 85 दिन पूरे हो गए हैं. ऐसे में अब स्वरा भास्कर ने अपनी मौजूदगी से राहुल के इस आंदोलन को और हवा दे दी है.

फिलहाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का काफिला मध्य प्रदेश के उज्जैन से होकर गुजरा है. जहां स्वरा भास्कर इस रैली में राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाती हुईं दिखाई दी हैं. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी संग स्वरा भास्कर की ये तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. .

 

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...