मुंबई :हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपनी बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाते हैं. अक्सर अपने बेबका बयानों के चलते स्वरा भास्कर का नाम सुर्खियां बटोरता रहता है. हाल ही में स्वरा भास्कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ‘की भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का हिस्सा बनी हैं. इस दौरान राहुल गांधी और स्वरा भास्कर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को कई बार देश की मौजूदा सरकार पर हल्ला बोलते हुए देखा गया है. ऐसे में स्वरा भास्कर का राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना तो लाजिमी है. दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को 85 दिन पूरे हो गए हैं. ऐसे में अब स्वरा भास्कर ने अपनी मौजूदगी से राहुल के इस आंदोलन को और हवा दे दी है.
Joined @bharatjodo yatra today & walked with @RahulGandhi. The energy, commitment & love is inspiring! The participation & warmth of common people, enthusiasm of Congress workers & RG’s attention & care toward everyone & everything around him is astounding! ✊🏽🇮🇳💛✨ @INCIndia pic.twitter.com/k3RqKxT1gh
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 1, 2022
फिलहाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का काफिला मध्य प्रदेश के उज्जैन से होकर गुजरा है. जहां स्वरा भास्कर इस रैली में राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाती हुईं दिखाई दी हैं. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी संग स्वरा भास्कर की ये तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. .
‘
“
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.