15 साल सत्ता में रहने के बाद एमसीडी से BJP का सफाया तय, केजरीवाल बोले “अभी तो एग्जिट पोल आए हैं, 8 तारीख का इंतजार कीजिए”

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम ( MCD ) सहित गुजरात और हिमाचल का एग्जिट पोल सर्वेक्षण रिपोर्ट आने के बाद आम आदमी पार्टी ( AAP ) में खुशी की लहर है। ऐसा होना भी स्वाभाविक है। चार एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ पहली बबार एमसीडी की सत्ता पर कब्ज़ा होने का अनुमान जताया गया है।​ यानि 15 साल से एमसीडी पर  कब्ज़ा भाजपा ( BJP ) का सफाया भी तय है। भाजपा को दिल्लीवासियों ने साफ कर दिया है कि केवल गाल बजाने से कुछ नहीं होता।

लोगों की नाराजगी इस बात की है कि पिछले पांच सालों के दौरान भाजपा पार्षद दिल्ली ( Delhi ) कहीं नजर नहीं आये। अब उसी का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ सकता है। वहीं सात दिसंबर को एमसीडी चुनाव के नतीजे आएंगे। जीत की जश्न की तैयारी में अभी से आप नेता और कार्यकर्ता जुट गए हैं।

चार दिसंबर को एमसीडी के कुल 250 वार्ड के लिए हुए चुनाव में 1.45 करोड़ मतदाताओं में से 50 फीसदी से अधिक ने मताधिकार का प्रयोग किया था। हालांकि, मतदान प्रतिशत 2017 की तुलना में करीब दो प्रतिशत कम रहा।

पांच नवंबर 2022 को एमसीडी चुनाव 2022 को लेकर Exit Polls में AAP की प्रचंड जीत के आसार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अच्छे खासे खुश हैं। एग्जिट पोल के रुझान आने के बाद उन्होंने सीधे शब्दों में प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आज कहा कि BJP ने Delhi MCD Election में 7 से 8 मुख्यमंत्री, 17 केंद्रीय मंत्री लगाए और 27 चैनलों पर दिन-रात झूठा प्रचार किया। इसके बावजूद भाजपा कुछ नहीं कर पाई। वहीं गुजरात के बारे में उन्होंने कहा कि परे BJP का अभेद्य किला है। आम आदमी पार्टी गुजरात में न सिर्फ धमाकेदार एंट्री कर रही है, बल्कि गुजरात कह रहा है कि AAP अब नेशनल पार्टी है। केजरीवाल ने कहा कि जनता ने आम आदमी पार्टी पर फिर से भरोसा जताया है। मैं उम्मीद करता हूं ऐसे ही नतीजे आएंगे। कल का इंतजार करते हैं। नतीजे पॉजिटिव हैं, नई पार्टी है और नई पार्टी ने एंट्री की है। गुजरात में अगर 15 से 20 परसेंट वोट शेयर पहली बार में कोई पार्टी ले जाए तो बड़ी बात है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...