पैंगोंग त्सो-गलवान घाटी के बाद DBO इलाके में चीन का अड़ंगा, भारतीय पेट्रोलिंग रोकी.

आजतक की एक रिपोर्ट के अनुुुसार भारत की तमाम कोशिशों के बावजूद सीमा पर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने पैंगोंग त्सो और गलवान घाटी के बाद अब दौलत बेग ओल्डी इलाके में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को ब्लॉक कर दिया है। वह दौलत बेग ओल्डी इलाके के पेट्रोलिंग प्वाइंट 10 से 13 के बीच अड़ंगा लगा रहा है।

चीन ने दौलत बेग ओल्डी इलाके और डेस्पांग सेक्टर के पास कैंप बना लिए हैं. दौलत बेग ओल्डी और डेस्पांग सेक्टर के पास चीन बेस में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक चीन बेस के पास कैंप और सड़क बनाई गई है। इसका खुलासा जून की सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है. वहीं, भारतीय सेना ने भी डेस्पांग इलाके में जवानों की तैनाती बढ़ा दी है।

आजतक के मंजीत सिंह नेगी की खबर के अनुसार, काराकोरम दर्रा के पास के इलाके में चीन अतिक्रमण करना चाहता है। वह पाकिस्तान और यूरोप को जाने वाले अपने हाईवे के लिए रास्ता चाहता है, जो शेनझेन इलाके से होकर भारतीय क्षेत्र से गुजरता है। इसको लेकर चीन की मंशा साफ होती जा रही है।

दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में चीन की कोशिश भारत के लिए मुश्किल पैदा करने और पेट्रोलिंग को रोकने की है। सूत्रों ने यह भी बताया कि चीन ने अपने बेस के पास सड़क भी बना ली है, ताकि हैवी वाहनों और आर्टिलरी को एलएसी से सटे PP15, PP17 और PP17A के नजदीक आसानी से पहुंचा सके.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...