नई दिल्ली(जे जे पी)कभी राफेल डील को लेकर चैकीदार चोर है के नारों में उलझे मोदी इन दिनों अपने प्रेसकांफ्रेन्स को लेकर मीडिया के कठगड़े में मुजरिम की तरह खड़े हैं । विपक्ष के हमलों के बाद अब पत्रकार भी अपनी फिल्डिंग सजा ली है हर तरफ बस मोदी जी के प्रेसकांफ्रेन्स का ही चर्चा है कोई कुछ कह रहा है तो कोई कुछ लिख रहा है ।
एक tv ऐंकर सुशांत सिंह ने भी अपने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बुफर गए और लिख दिया कि प्रधानमंत्री मोदी अगर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आ गए थे तो पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दे देते। शादी में नाराज़ होकर मुंह फुलाए फूफा की तरह वाला भाव चेहरे पर लिए बैठने से क्या हासिल हुआ? विपक्ष का आरोप तो वहीं का वहीं बना रह गया कि पीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस के सवाल जवाब से बचते हैं।
इन ट्वीट पर भी सुशांत सिंहा जनता के सवालों से नही बच पाए एक यूजर ने उन्हीं को जवाब देते हुए लीक की अरे सुशांत बाबू ज्यादा तनाव ना लो,
विपक्ष का आरोप नहीं है बल्कि ये तो कड़वा सच है जिसका घूंट तुम्हें भी पीना पड़ेगा की,मोदी में हिम्मत ही नहीं है ऑपन प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल लेने की,इन्हें तो सब #Scripted चाहिए!देखो कैसे रंग उड़ा हुआ है मोदी का
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.