लता मंगेशकर के निधन के बाद शोक में डूबा देश, याद कर भावुक हुए गुलजार साहब

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. लता मंगेशकर को 8 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पातल में भर्ती करवाया गया. लता लगभग एक महीने से अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं. अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी संग उनकी टीम लता की देखरेख और इलाज कर रहे थे. आज लता मंगेशकर दुनिया को अलविदा कह गई हैं. उनका अंतिम संस्कार आज शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में होना है. लता के अंतिम सफर से जुड़ी लाइव अपडेट्स हम आपको दे रहे हैं.

तिरंगे में लिपटकर लता मंगेशकर अपने अंतिम सफर पर रवाना हो चुकी हैं. हजारों लोगों की भीड़ लता के अंतिम संस्कार में उमड़ी है. लता मंगेशकर को राजकीय सम्मान के साथ श‍िवाजी पार्क में अंत‍िम विदाई दी जाएगी.

लता मंगेशकर की जिंदगी पर किताब लिखने वाले हरीश भ‍िमानी ने लता जी के आख‍िरी पलों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि लता जी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने लता के आख‍िरी दो दिनों की बात साझा की थी. दो दिन पहले लता जी होश में थीं. वे वेंट‍िलेटर पर अपने प‍िता के गाने सुन रही थीं. उन्होंने अस्पताल में ईयरफोन मंगवाए थे.

संगीत जगत ने आज अपना एक अनमोल रत्न ‘लता मंगेशकर’ को खो दिया है. उन्हें श्रद्धांजल‍ि देते हुए गीतकार गुलजार साहब की आंखें भी नम हो गईं. गुलजार साहब ने लता के कई यादगार लम्हों को साझा किया. उन्होंने बताया कि लता बहुत दिलदार थीं. वे हमेशा तोहफे देती रहती थीं. लता के निधन पर गुलजार साहब अपनी आंसुओं को रोक नहीं पाए.

लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को लेकर उनका परिवार शिवाजी पार्क जा रहा है. इस काफिले में उनके साथ उनकी बहन आशा भोसले हैं.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...