सज़ा तय होने के बाद आफताब को हमारे हवाले कर दो जब उसकी सांस बन्द ना हो जाती उससे पत्थर मारते रहेंगे : मौलाना तौकीर रजा

नई दिल्ली : इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को मुस्लिम समुदाय के लिए गलत बताया है. इसके साथ ही उन्होंने आफताब के लिए तालिबानी सजा की मांग की है. मौलाना तौकीर रजा ने श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा बयान दिया है. तौकीर रजा ने आरोपी आफताब के लिए तालिबानी सजा की मांगी की है. उन्होंने कहा कि आरोपी को गड्ढे में आधा गाड़ कर जब तक उसकी मौत न हो जाए तबतक उस पर पत्थर मारना चाहिए. ऐसे लोग मुस्लिम समुदाय के लिए भी गलत हैं.

इस बीच श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने कहा है कि आफताब बहुत चालाक है. वो कभी सच बोलता है, तो कभी झूठ. ऐसे में पुलिस को सच्चाई सामने लाने में दिक्कत होगी. पीड़िता के पिता विकास ने कहा कि आफताब पिछले 5-6 महीनों में सबूत मिटा चुका है. ऐसे में पुलिस को सच्चाई सामने लाने में थोड़ी दिक्कत होगी. आफताब को मौत की सजा दिए जाने तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा.

श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने महसूस किया है कि आफताब कभी झूठ बोलता है और कभी सच बोलता है. इसलिए उन्होंने नार्को टेस्ट के लिए आवेदन किया. मुझे लगता है कि मुझे न्याय मिलने वाला है. अगर उसने अपराध किया है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए. मुझे हमेशा लगा कि वह झूठ बोल रहा है, मैंने मुंबई और दिल्ली पुलिस को बताया था.

मुंबई पुलिस से जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आफताब पूनावाला को शनिवार को गिरफ्तार किया था. उसने पुलिस को बताया है कि श्रद्धा की हत्या के बाद उसने शव के 35 टुकड़े किए थे. इन टुकड़ों को रखने के लिए उसने 300 लीटर क्षमता वाला एक फ्रिज खरीदा था. उनसे बताया है कि उसने करीब 18 दिन तक श्रद्धा के शव के टुकड़ों को महरौली के जंगलों में ले जाकर फेंका. दिल्ली पुलिस अब श्रद्धा के शव के टुकड़ों और हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश कर रही है.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...