गुरुग्राम: सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस ने हाईवे करने वाले पदाधिकारियों को हिरासत में लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना को लेकर दो पुलिस कर्मी घायल हुए। स्थिति को काबू में लाने के लिए फिलहाल काफी संख्या में पुलिस कर्मी हाईवे पर तैनात हैं।
भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम करने जा रहे लोगों ने पुलिस पर किया पथराव,मज़ाल कि कोई इन्हें पत्थरबाज कह सके या बुलडोजर की बात कर सके? pic.twitter.com/dPyJDMVhHW
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) November 20, 2022
अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर फरवरी 2022 से प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस बार प्रदर्शन को लेकर प्रशासन पहले से ही अलर्ट था। वहीं हाईवे खाली करवाने के लिए पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार करने के बाद बसों में बैठाया तो वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया तो प्रदर्शनकारी हाईवे छोड़कर उसी के किनारे बसे गांव की गलियों से पत्थर बरसा रहे हैं. बता दें कि पुलिसकर्मियों ने 200 लोगों को हिरासत में लिया है
बता दें कि सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर टोल के पास चार माह से धरना चल रहा है। पिछले माह भी हाईवे जाम करने का प्रयास किया गया था, जिसमें कुछ देर के लिए प्रदर्शनकारी सफल भी हुए थे। लेकिन इस बार प्रशासन ने तैयारी पहले से ही कर रखी थी।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.