AIIMS का सर्वर हैक , हैकरों ने मांगी 200 करोड़ की फिरौती

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में स्थित एम्स में साइबर संकट खड़ा हो गया है. करीब एक हफ्ते से यहां का सर्वर डाउन है. एम्स का सर्वर कैसे हैक हुआ? इसकी जांच के लिए कई सुरक्षा एजेंसियां जुटी हुईं हैं. हालांकि, अब तक सर्वर ठीक नहीं हो पाया है.

ऐसा भी कहा जा रहा है कि हैकर्स ने 200 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है. एम्स का सर्वर हैक होने पर डेटा सिक्योरिटी पर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि इसके सर्वर में नामचीन हस्तियों का डेटा मौजूद है.

– 23 नवंबर की सुबह 7 बजे से. 24 घंटे बाद भी सर्वर ठीक नहीं हो पाने के बाद एम्स के अफसरों ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया.

– एम्स की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले को दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशन (IFSO) यूनिट को सौंप दिया है.

– न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इंडिया कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN), दिल्ली पुलिस, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और गृह मंत्रालय मामले की जांच कर रहे हैं.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...