चुनाव से पहले AIMIM प्रमुख असदुदीन औवेसी ने किया मुख्यमंत्री का एलान !

यूपी चुनाव से पहले AIMIM प्रमुख असदुदीन औवेसी ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है, ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा के तहत सभी दलों ने फैसला किया कि बाबू सिंह कुशवाहा हमारे संयोजक होंगे. अगर हम जीतते हैं तो वह पहले 2.5 साल हमारे मुख्यमंत्री होंगे और बाकी 2.5 साल हमारे पास दलित सीएम होंगे. वहीं, तीन डिप्टी सीएम- एक मुस्लिम समुदाय से और 2 पिछड़े समुदायों से होगा.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो बाबू सिंह कुशवाहा पहले टर्म यानी पहले ढाई साल के मुख्यमंत्री होंगे. इसके बाद वादे के मुताबिक कोई दलित सत्ता का नेतृत्व करेगा. इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को एलान किया था कि उनकी पार्टी राज्य की 403 सीटों में से 100 सीटों पर भागीदारी संकल्प मोर्चा गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी. चुनाव को लेकर AIMIM ने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...