नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान ने एक विवादित बयान दिया है. वारिस पठान ने कहा है, “ईट का जवाब पत्थर से देना अब हमलोग सीख गए हैं, बस हमें एकजुट रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “वे हमें बताते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को सामने रखा है, अरे केवल शेरनी बाहर आई है और आप पहले से ही पसीना बहा रहे हैं. आप समझ सकते हैं कि अगर हम सब एक साथ आए तो क्या होगा. 15 करोड़ हैं मगर 100 के ऊपर भारी हैं. याद रख लेना. ”
वारिस पठान के विवादित बयान पर हर कोई अपनी पर्तिकिर्या दे रहा है सब इसके बयान को गलत बता रहे हैं इस बयान पर आपत्ति जताते हुए सोशल एक्टिविस्ट अशरफ हुसैन ने कहा कान खोलकर सुन लो वारिस पठान हम “15” करोड़ नहीं हैं, हम “135” करोड़ हैं…!एक दूसरे ट्वीट में कहा सुनो
वारिस पठान तुम्हारे 15 करोड़ में मैं शामिल नहीं हूँ…हरगिज़ नहीं…
कान खोलकर सुन लो @warispathan,
हम “15” करोड़ नहीं हैं, हम “135” करोड़ हैं…!— Ashraf Hussain (@AshrafFem) February 20, 2020
तो वही स्वरा भास्कर ने भी कहा बैठ जाओ चाचा अगर तुम कुछ अच्छा नहीं कह सकते तो उलटी सीधी बात मत करो ,यह गैर मुनासिब और आपत्तिजनक बात है ऐसी बातें आंदोलन को नुकसान पहुंचाएगी शर्म करो
बैठ जाओ चचा! ???? If you cannot say something helpful don’t say it at all! Stupid, irresponsible and highly condemnable statement !!! Such talks only harm the movement! #shame https://t.co/sIsxLMSkZZ
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 20, 2020
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.