AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के चेहरे पर शख्स ने लगाई कालिख तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्लीः इन्दौर के खजराना की दरगाह पर पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के चेहरे पर एक शख्स ने कालिख मल दी. इस घटना के बाद वो वहां से भाग खड़ा हुआ. हालांकि पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मंगलवार को इंदौर एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान खजराना स्थित नाहरशाह वली सरकार की दरगाह पर अपने पार्टी समर्थकों के साथ पहुंचे थे. जहां पर वारिस पठान ने पहले दरगाह शरीफ में चादर पेश की.

इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने वारिस पठान के चेहरे पर कालिख मल दी. वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक मौके से भाग खड़ा हुआ. हालांकि कुछ समय में ही खजराना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

खजराना थाना प्रभारी दिनेश कुमार वर्मा के अनुसार युवक खजराना के पटेल कॉलोनी का निवासी है जिसका नाम सद्दाम, पिता अजीज पटेल और उम्र 30 वर्ष है. वो पेशे से मजदूरी का काम करता है. उसके द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि यह व्यक्ति मुझे पसंद नहीं है. हमेशा देश विरोधी बातें करता रहता है और मुस्लिम समाज को बदनाम करता है. फिलहाल कालिख लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा उससे अन्य पूछताछ भी की जा रही है कि वह किसी पार्टी से जुड़ा तो नहीं है.

वहीं AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने अपने चेहरे पर कालिक लगाए जाने के मामले में कहा, ‘मैं दरगाह पर चादर चढ़ाने गया था. मेरे चाहने वाले के द्वारा कहा गया कि आपको चेहरे पर काज़ल लगाना है ताकि आपको किसी की नज़र न लगे. जिसके बाद मैंने चेहरा धोया. उसका गलत मतलब निकाला गया.’ उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कांग्रेस पार्टी करवा रही है और कुछ नहीं.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...