एजाज़ पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जन्में बायें हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने शनिवार को क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया जब वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान एक ही पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में तीसरे गेंदबाज बन गए.

एजाज पटेल जब 1996 में अपने माता-पिता के साथ न्यूजीलैंड में जा बसे थे, तब उनकी उम्र महज 8 साल की थी. पटेल ने भारत की पहली पारी में 47 . 5 ओवर में 119 रन देकर 10 विकेट लिए और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गदर मचा दिया.

https://twitter.com/ICC/status/1467037568881602560

एजाज पटेल ने अब इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली. जिम ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में यह कमाल किया था. उन्होंने 51.2 ओवर में 53 रन देकर 10 विकेट लिए थे. वहीं कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में फरवरी 1999 में 26 . 3 ओवर में 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे.

अपने कैरियर का 11वां टेस्ट खेल रहे एजाज पटेल ने शनिवार से पहले एक पारी के 5 विकेट लेने का कमाल 2 बार किया था. उन्होंने मोहम्मद सिराज को आउट करके अपना 10वां विकेट लिया जो भारतीय मूल के ही रचिन रविंद्र को कैच देकर लौटे.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...