दिल्ली पुलिस पर गरजे अजीत अंजुम ,कहा लानत है ऐसे पुलिस पर जो ‘साम्प्रदयिक’ हो चुकी हो

Ajit Anjum said when will Arnab question-ppe-kit-scam?

नई दिल्ली, नई दिल्ली: दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में पिछले साल 15 दिसंबर को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लाइब्रेरी के अंदर घुसी थी और छात्रों को बुरी तरह से पीटा था. अब करीब दो महीने के बाद उस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. ये सीसीटीवी फुटेज जामिया की ओल्ड लाइब्रेरी का है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. अचानक पुलिस अंदर घुसती है और लाइब्रेरी के अंदर पढ़ रहे छात्रों को बुरी तरह पीटने लगती है. इस घटना में बड़ी तादाद में छात्र घायल हुए थे. वहीं अब तक लाइब्रेरी खुल नहीं पाई है. नीचे दिया गया वीडियो हमें जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी (Jamia Coordination Committee) ने उपलब्ध कराया है.

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई पुलिस से इस का जवाब मांग रहा है इसी संबध में जाने मने पत्रकार अजीत अंजुम ने भी प्रश्न खड़े किये हैं उन्होंने ट्विटर पर लिखा ये वही दिल्ली पुलिस है जो तमंचा लेकर शाहीनबाग पहुंचे लड़कों के आगे-पीछे हाथ बांधे खड़ी थी. जामिया में घुसकर ऐसे लाठियां बरसा रही है जैसे किसी ने ‘निर्देश’ दिया हो तो कि जो मिले उसे कूट देना.लानत है इस पुलिस पर जो ‘साम्प्रदयिक’ हो चुकी है

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...