UP की चुनावी पिच पर भगोड़े धनंजय ने मारा शॉट, अखिलेश ने लपका और कहा-माफिया भाजपा लीग शुरू!

लखनऊ: एक माफिया है, जो पूर्व विधायक और पूर्व सांसद भी है। इसकी लखनऊ पुलिस को तलाश है। माफिया का नाम है धनंजय सिंह। पुलिस ने इसे हत्या के मामले में भगोड़ा घोषित कर रखा है। 25 हजार का इनाम भी रखा है।

सोच कर देखिए जिस अपराधी के पीछे देश के सबसे बड़े राज्य की राजधानी की पुलिस पड़ी होगी वो कितने खौफ में जी रहा होगा। कितना परेशान रहता होगा।

ऐसे में चिंता-परेशानी से उबरने के लिए स्पोर्ट्स से बढ़िया क्या हो सकता है। तो पुलिस से भागते-भागते परेशान हो चुके इस माफिया को जौनपुर में क्रिकेट खेलते देखा गया है।

जो माफिया लखनऊ पुलिस के लिए मिस्टर इंडिया बना हुआ है, वो लखनऊ से मात्र 4 घंटे की दूरी पर पूरे लाव-लश्कर के साथ क्रिकेट का लुफ्त उठा रहा है। सैर कर रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन कर रहा है।

जी हाँ, जिस माफिया को पुलिस अपने तमाम संसाधन, नेटवर्क और गुप्तचरों का इस्तेमाल कर नहीं ढूंढ पा रही है। उसे टूर्नामेंट के आयोजक अपना मुख्य अतिथि बनाने के लिए ढूंढ ले रहे हैं। यही बाजारू लोकतंत्र की लीला है। यही सत्ता का स्वांग है।

क्रिकेट खेलता देखा गया इनामी माफिया धनंजय सिंह, अखिलेश बोले- बाबा 'माफिया  भाजपा लीग' शुरू कर दो

विपक्ष के नेता अखिलेश यादव क्रिकेट खेलते धनंजय सिंह का वीडियो शेयर कर सत्ता द्वारा संरक्षण दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”भाजपा का काम- अपराधी सरेआम! बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘MBL’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो ख़ुद हैं ही। हो गए पूरे ग्यारह।”

बीजेपी के ट्रैक रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो सपा का सुझाव सही मालूम पड़ता है। फिलहाल भाजपा के 37% विधायकों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। अपहरण, चोरी, दंगा और महिला अपराध के मामले में योगी सरकार सपा और बसपा की सरकार को पीछे छोड़ चुकी है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...