अखिलेश यादव का अंदाज़ इन दिनों देखते बन रहा है। जिस तरह से अखिलेश यादव गोदी मीडिया की धुलाई कर रहे हैं वो एंटरटेनिंग तो है ही लेकिन साथ मे गोदी मीडिया के लिए शर्म की बात है। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने अमित शाह को लेकर सवाल क्या किया देखिए अखिलेश ने कैसे उनकी नौकरी चले जाने का दावा कर दिया।
अब ज़ाहिर है यूपी चुनावों में हर नेता एक दूसरे की खामियों का तज़किरह करने में लगा है और अखिलेश यादव की बुद्धि की दाद देनी होगी कि वो हर मौके पर चौका मारना अच्छे से जानते हैं। कुछ ऐसा ही कहना सोशल मीडिया पर यूज़र्स का कहना है। एक यूज़र ने जहां अखिलेश यादव के प्रेजेंस ऑफ माइंड की तारीफ की है तो वहीं दूसरे यूज़र ने भाजपा और गोदी मीडिया की सांठ गांठ पर हमला बोला है। जिस तरह से अखिलेश ने गोदी मीडिआ की चाटूकारिता पर हमला बोला है इस पर आप क्या कहना चाहते है हमें कमेंट ज़रूर करें।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.