हार के बाद भी अलका लांबा ने जीता लोगों का दिल ,कहा हमारा विधायक नहीं है फिर भी बनेगें दिल्ली वालों की आवाज़

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हो चुकी है और एक बार फिर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इन सब के बीच इस चुनाव में एक बड़े चहरे के रूप में मौजूद रहने वाली अलका लांबा चुनाव हार गई है।
अलका लांबा चाँदनी चौक से कांग्रेस की उम्मीदवार थी
और कहा यह जा रहा था कि कांग्रेस भले ही पूरी दिल्ली अच्छा प्रदर्शन ना कर पाए लेकिन चाँदनी चौक की सीट अलका लांबा ज़रूर जीतेंगी। लेकिन जब चुनावी परिणाम आए तो अलका लांबा चाँदनी चौक चुनाव हार गई। हारने के बाद अलका ने हार स्वीकार कर लिया है पर उनको देख कर ऐसा लगता है कि यह हार उनके हौसला को नहीं तोड़ पायेगी।

अलका लांबा ने चुनाव हारने के बाद कई ट्वीट्स किए। एक ट्वीट करते हुए अलका ने लिखा ” 2024 तक दिल्ली में #काँग्रेस का एक भी सांसद नहीं,
2025 तक दिल्ली में काँग्रेस का एक भी विधायक नहीं,
ना ही 2022 तक दिल्ली में एक भी कॉंग्रेस शासित MCD,
फिर भी हम #दिल्ली वालों की आवाज बनेंगे और लोगों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...