यूपी बोर्ड परीक्षाओं में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर बुधवार को लीक (UP English Paper Leak) हो गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि पर्चा बलिया से आउट (up paper out) हुआ। सीएम के सख्त रुख के कारण पहले बलिया के डीआईओएस बृजेश कुमार मिश्र को निलंबित किया गया। इसके बाद देर शाम डीआईओएस समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तो वही पेपर लीक होने के मामले पर ख़बर छापने वाले पत्रकार को यूपी पुलिस ने बलिया से अमर उजाला के पत्रकार दिग्विजय सिंह और अजीत कुमार ओझा को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ़्तारी को लेकर आरोप लग रहा है कि पेपर लीक कांड में अपराधियों की बजाय ब्हिसलब्लोअर्स यानी पत्रकारों की गिरफ्तारी शुरू हो गई है।’
GOOSEBUMPS !
जेल जाने से पहले किसी पत्रकार की कभी इतनी रीढ़ और हिम्मत देखी है ?ये “अमर उजाला” के बलिया पत्रकार दिग्विजय सिंह हैं
इनका गुनाह ये है कि इन्होंने #PaperLeak ख़बर का खुलासा अपने अख़बार में किया था।पुलिस इनके दो और साथी अजीत ओझा,मनोज गुप्ता को भी जेल भेज चुकी है 1/2 pic.twitter.com/OI13qMwHTR
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 31, 2022
गिरफ़्तारी को लेकर पत्रकार के तेवर को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘जेल जाने से पहले किसी पत्रकार की कभी इतनी रीढ़ और हिम्मत देखी है?’
उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा है कि ‘ये अमर उजाला के बलिया के पत्रकार दिग्विजय सिंह हैं। इनका गुनाह ये है कि इन्होंने पेपर लीक ख़बर का खुलासा अपने अख़बार में किया था। पुलिस इनके दो और साथी अजीत ओझा, मनोज गुप्ता को भी जेल भेज चुकी है।’
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.