नई दिल्ली : राजस्थान के अजमेर स्तिथ दरगाह हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी जिन्हे ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती इस्लाम धर्म के एक ऐसे महान सूफी संत रहे है। जिन्होने इस्लाम के पेड़ को हरा भरा किया। लेकिन उन जैसे बड़े लोगों के खिलाफ चाटुकार पत्रकार न्यूज 18 का एंकर अमीश देवगन एक न्यूज डिबेट में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया । जिसके बाद अमीश देवगन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है, डिबेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मुस्लिम समुदाय में इसको लेकर काफी नाराज़ है।
।
एक कार्यक्रम के दौरान अमीश देवगन ने हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज को चिश्ती लुटेरा कहा। धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर उन्होने कहा कि चिश्ती लुटेरा आया और उसके बाद लोगों ने धर्म बदला। इस दौरान उन्होने इस वाक्य को कई बार दोहराया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वहीं, ट्विटर पर लोगों ने हैशटैग #ArrestAmishDevgan के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लग गए।
इसी बीच खबर आ रही है की असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी Aimim ने अमीश देवगन के खिलाफ FIR दर्ज कराया है इस बात की जानकारी देते हुए Aimim के सदस्य ज़ुबैर मेमन ने अपने ट्विट्टे से जानकारी दी और उस के साथ FIR की कॉपी भी डाला ,उन्होंने लिखा कि Aimim कॅरियकर्त ओर से अमीश देवगन के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है
First F.I.R. registered by @aimim_national active member and mla contestant from nanded mah. By Mr. Saber chaus
We appeal all individuals to lodge complain in their city/taluka against @AMISHDEVGAN for his derogatory remark against great Sufi saint@asadowaisi#ArrestAmishDevgan pic.twitter.com/NYjmbxWa1P
— Zuber Memon (@AIMIMZuberMemon) June 17, 2020
.@aimim_national active member and senior maharashtra high court adv @khizer_patel has lodged an police complain against @AMISHDEVGAN at @AbadCityPolice for saying derogatory words against great Sufi saint khwaja moinuddin chisty (Ajmer) on live TV@asadowaisi#ArrestAmishDevgan pic.twitter.com/ARJyOUreOM
— Zuber Memon (@AIMIMZuberMemon) June 16, 2020
तो वही देवगन के खिलाफ दरगाह थाने में खादिम समुदाय व दरगाह दीवान के पुत्र नसीरुद्दीन ने शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत के अाधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है। इस मामले में मंगलवार रात काे खादिम समुदाय के लाेग बड़ी संख्या में दरगाह थाने पहुंचे, शिकायत में कहा गया है कि ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हैं, उनकी दरगाह देशवासियों की आस्था का केंद्र है, जहां पर हर धर्म व जाति के लोग आस्था के साथ हाज़री देते हैं।
उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस ने शिकायत के अाधार पर जांच शुरू की है। आपको बता दे आरोप है को अमीश देवगन ने 15 जून को एक न्यूज डिबेट में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर लाइव डिबेट में अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसके बाद डिबेट का वह वीडियो सोशल मीडिया को वायरल हो गया। वायरल हो रहे वीडियो से मुस्लिम समुदाय में काफी रोष देखा गया और अमीश देवगन कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर एक मुहिम भी चलाई गई।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.