मुस्लिम महिलाओं के रेप की धमकी दी बोले ओवैसी अमित शाह अपनी दूरबीन उठाइए और दर्शन कीजिए अपने नए भारत का

यूपी के सीतापुर में एक मंहत ने पुलिस के सामने मुस्लिम महिलाओं के रेप की धमकी दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।वीडियो में महंत बजरंग मुनि नाम के एक शख्स मुस्लिम लड़कियों को रेप की धमकी देते दिख रहे हैं। अब इस मामले में एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे कट्टरपंथी तत्वों को सरकारी संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘योगी आदित्यनाथ कहां गई आपकी ‘ठोक दो’ की पॉलिसी? अमित शाह अपनी दूरबीन उठाइए और दर्शन कीजिए अपने नए भारत का।

जहां सच/झूठ धर्म/अधर्म का पाठ पढ़ाने के बजाए महंत बलात्कारी बयान दे रहे हैं। कट्टरपंथी तत्वों को सरकारी संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। इतना ही नहीं ओवैसी ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा।

ओवैसी बोले अखिलेश यादव आप तो चुनाव से पहले भी चुप थे, तब भी आपको 80% से अधिक मुसलमानों के वोट मिले। जब चुप्पी साधने से ही काम चल रहा है तो अपनी जबान को ज़हमत देने की क्या ज़रूरत? है न?’

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...