नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट के ज़रिए रविवार को पुष्टि की कि उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने तथा आइसोलेट होने का अनुरोध किया।
इसके बाद से देश भर में काफी लोगों ने उनके ट्वीट को रिट्वीट किया।
जहां कुछ लोगों ने उन्हें जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दी वहीं कुछ लोगों ने व्यंग करते हुए ट्वीट किये कि साहेब की ताली,थाली और दिया काम नहीं आया।
कुछ लोगों का कहना था कि कौन सी #जमात से मिलने गए थे जो कोरोना लग गया।
वही बॉलीवुड के अदाकार सुशांत सिंह में तंज़ करते हुए ट्वीट किया कि
आप गौमूत्र पीजिए और गोबर लपेटिए।
काढ़ा, कोरोनिल और भाभी जी के पापड़ खाइये। हर राज्य में बनने वाले AIIMS के सामने सवा लाख की क़तार में खड़े हो जाइए। साहब Medanta जाएँगे, और आप आत्मनिर्भर बन जाएँगे।
आप गौमूत्र पीजिए और गोबर लपेटिए।
काढ़ा, कोरोनिल और भाभी जी के पापड़ खाइये। हर राज्य में बनने वाले AIIMS के सामने सवा लाख की क़तार में खड़े हो जाइए। साहब Medanta जाएँगे, और आप आत्मनिर्भर बन जाएँगे।— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) August 3, 2020
आपको बता दें कि अमित शाह को हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
गृह मंत्री ने ट्वीट किया था कि वह “ठीक हैं” लेकिन अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अस्पताल में भर्ती हो रहे थे।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.