लाइव शो में अंजना ओम कशयप ने स्वामी प्रसाद मौर्य से सवाल किया तो अंजना ओम कशयप को मिला ऐसा जवाब

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा का दामन छोड़ सपा का हाथ क्या थामा भाजपा के साथ साथ चाटुकार पत्रकारों को भी झटका लग गया। तभी तो जब से स्वामी जी ने भाजपा को दरकिनार किया है तब से ही गोदी मीडिया उन्हें कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करने में लगी है। ये गोदी मीडिया अलग अलग दांव पेंच लड़ाकर और सवालों के घेरे में फंसाकर किसी भी तरह स्वामी जी के भाजपा से अलग होने के फैसले को गलत साबित करने पर तुली है।

जब लाइव शो में वरिष्ठ पत्तलकार अंजना ओम कशयप ने स्वामी प्रसाद मौर्य से सवाल किया तो स्वामी जी ने अंजना ओम कशयप को उनकी औकात बता दी। देखिए। अंजना ने सोचा होगा कि स्वामी जी पर धावा बोलकर वो अपने नम्बर बढ़ा लेंगी लेकिन स्वामी प्रसाद ने उनकी नैया पार ही नहीं लगने दी जिसके बाद अंजना ओम कशयप बिलबिलाने लगीं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद यूज़र्स ने भी रही सही कसर पूरी कर दी। दरअसल सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य जब तक भाजपा सरकार में श्रम रोज़गार मंत्री थे मैडम ने तब तक तो उनसे एक भी सवाल नहीं किया और अब उनके सपा में शामिल होते ही सवालों का सिलसिला शुरू कर दिया। वैसे अंजना की इस हरकत पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...