अंजना ने की टिकैत से समर्थन जानने की कोशिश ,तो टिकैत ने भाजपा से शिकायतों की लंबी लिस्ट जारी कर दी

नई दिल्ली :यूपी विधानसभा चुनावों के नज़दीक जहां भाजपा बहुमत जुटाने की होड़ में लगी है तो वहीं गोदी मीडिया भी हर हाल में भाजपा की चापलूसी करने और उसके हक में बात सुनने सुनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। जब गोदी मीडिया की खास पत्रकार अंजना ओम कशयप ने राकेश टिकैत से उनका समर्थन जानने की कोशिश की तो राकेश टिकैत ने भाजपा से शिकायतों की लंबी लिस्ट जारी कर दी।

गोदी मीडिया ने सोचा होगा कि टिकैत साहब अब तो भाजपा की तूती बोलेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। देखिए राकेश टिकैत ने कैसे गोदी मीडिआ के मुंह पर उनके आका की बेइज़्ज़ती कर दी। जैसे ही आजतक ने ये वीडियो ट्विटर पर साझा की सोशल मीडिया यूज़र्स ने गोदी मीडिया की क्लास ले ली। एक यूज़र ने लिखा कि गोदी मीडिया के किसी भी डिबेट, सर्वे या इनके एंकर-अंकराइन के बातों पर बिल्कुल भी विश्वास न करें क्योंकि ये सारे के सारे लोग अपने प्रोपेगेंडा द्वारा अंत में बीजेपी को ही फ़ायदा पहुंचाने की कोशिश करते हैं! ये सारे मोदी सरकार के हाथों बिक चुके हैं। तो टिकैत की बातों पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके बताएं

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...