नई दिल्ली :मोदी सरकार ने देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में अपनी हिस्सेदारी का एक बड़ा हिस्सा आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए बेचने की घोषणा की है। संसद में जैसे ही वित्त मंत्री ने यह घोषणा की थी वैसे ही विपक्ष ने इसका जमकर विरोध किया था।तो वही इस मामले पर मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्वीट करके कहा अहि कि, “यह सरकार (मोदी सरकार) सब को बरगला रही है, बांट रही है, तोड़ रही है और लोग हिन्दू मुसलमान करते रहेंगे तब तक यह सब कुछ बेच खाएंगे। देश को खतरा भाजपा से है, उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं देश का इस समय।”
यह सरकार सब को बरगला रही है , बाँट रही है , तोड़ रही है – और लोग हिंदू मुसलमान करते रहेंगे तब तक यह सब कुछ बेच खाएँगे । देश को ख़तरा भाजपा से है , उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं देश का इस समय । https://t.co/bkqwSLNhQU
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 3, 2020
बता दें की मोदी सरकार के 6 साल के कार्यकाल में बीएसएनएल, एयर इंडिया, ONGC, RBI और भारतीय रेलवे की माली हालत खस्ता हो चुकी है। ये सभी बड़ी सरकारी कम्पनियां या तो संचालन के लिए पैसे के लिए संघर्ष कर रही हैं या बर्बाद होने की कगार पर खड़ी हैं। लेकिन सरकार के मंत्रियों की तरफ से आने वाले बयानों से अगर इन कंपनियों की तुलना की जाए तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे सरकार और उसके मंत्रियों का सारा ध्येय हिन्दू-मुस्लिम और भारत-पाकिस्तान पर टीका हुआ है।
इसीलिए भारतीय बीमा निगम की आम बजट संसद में पेश होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा है। ये वो एलआईसी है जिसने समय-समय पर खुद सरकारी कंपनियों को बचाने के लिए रुपये में मदद की है। हालाँकि सरकार इसकी कुछ हिस्सेदारी बेचने जा रही है। अभी सरकार के पास एलआईसी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
दरअसल, मोदी सरकार ने अभी तक के अपने 6 साल के कार्यकाल में हर मंच, हर माध्यम से ये कहा है कि सरकार देश को सुधारने के लिए जरुरी कदम उठा रही है! लेकिन सरकार ने ये कभी नहीं बताया कि कैसे और किस तरह से जरुरी कदम उठा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आर्थिक सुधार के लिए देश में नोटबंदी और जीएसटी लागू कर दी, मगर देश के आर्थिक हालात नहीं सुधरे।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.