केजरीवाल पर भड़के अनुराग कश्यप, कहा अमित शाह ने आपको खरीद लिया है या आपने अपना ज़मीर बेच दिया

नई दिल्ली: दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच रविवार को शुरू हुआ हंगामा सोमवार को और हिंसक हो गया. नागरिकता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें  हुईं जिसमें एक पुलिस कॉन्सटेबल समेत 4 लोगों की मौत हो गई.

भजनपुरा के पास चांदबाग में रतनलाल नाम के हेड कॉन्सटेबल की मौत हो गई है. वहीं, मोहम्मद फुकरान की भी गोली लगने से जान चली गई. दिल्ली दंगों के बीच घिरा हुआ है पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुप्पी साधे ट्विटर-ट्विटर खेल रहे है।

केजरीवाल की चुप्पी पर अनुराग कश्यप भड़क गए उन्होंने पूछा कि ” अमित शाह ने आपको खरीद लिया है या आपने अपना ज़मीर बेच दिया है. अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा ” यह @AamAadmiParty ने दिल्ली चुनाव जीता थ ना ? अभी कहाँ है @ArvindKejriwal और उनके आपिए? तुम्हारी दिल्ली जल रही है। क्या @AmitShah ने ख़रीद लिया है AAP को या खुद ही अपना ज़मीर बेच खाए हो।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...