अनुराग ठाकुर ने किया बायकॉट गैंग का विरोध , तो बोले राजीव निगम रायता फैलाने के बाद नाटक करना BJP वालों को पूरानी नौटंकी है

नई दिल्ली : देश भर में पठान का जलवा देखने को मिल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। और इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बायकॉट ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि फिल्मों के बायकॉट की बात से माहौल खराब होता है। अब केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर जाने माने कॉमेडियन राजीव निगम ने तंज कसते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के बयान को नौटंकी करार दिया है।

 

 

दरअसल अनुराग ठाकुर ने फिल्मों पर बात करते हुए कहा था कि ‘हिंदी फिल्में आज दुनिया में अपना नाम बना रही हैं। ऐसे में जब फिल्मों की बायकॉट की बातें सामने आती हैं तो माहौल खराब होता है। कभी-कभी माहौल खराब करने के लिए कुछ लोग पूरी जानकारी रखे बिना कमेंट कर देते हैं। इससे दिक्कत होती है। ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर किसी को किसी फिल्म से कोई दिक्कत है तो उसे संबंधित सरकारी विभाग से बात करनी चाहिए जो मुद्दे को फिल्म निर्माताओं के साथ उठा सकता है।’ इस पर कॉमेडियन राजीव निगम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘सारा रायता फैलाने के बाद आकर नाटक करना पुरानी नौटंकी हो गयी है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...