आरफा खानम शेरवानी ने दिया वारिस पठान को जवाब ,मैं जितना मुसलमां हूँ भाई, मैं उतना हिंदुस्तानी हूँ

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के फायर बराण्ड नेता वारिस पठान ने बीते दिनों एक विवादित बयान दिया था वारिस पठान ने अपने बयान में कहा था कि , “ईट का जवाब पत्थर से देना अब हमलोग सीख गए हैं, बस हमें एकजुट रहने की जरूरत है. उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा था , “वे हमें बताते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को सामने रखा है, अरे केवल शेरनी बाहर आई है इस से ही पसीना बहा रहे हैं. आप समझ सकते हैं कि अगर हम सब एक साथ आए तो क्या होगा. 15 करोड़ हैं मगर 100 के ऊपर भारी पड़ेंगे. याद रख लेना. ”

वारिस पठान के इस बयान के बाद जहां हर कोई इस की निंदा कर रहा है तो वहीं जानी मानी पत्रकार आरफा खानम शेरवानी ने भी आपत्ति जताते हुए ट्विटर पर लिखा मैं 100 में से 14 हूँ लेकिन ,ये 14 कम नहीं पड़ते हैं ,मैं पूरे 100 में बसता हूँ ,पूरे 100 मुझमें बसते हैं ,मैं जितना मुसलमां हूँ भाई, मैं उतना हिंदुस्तानी हूँ,To quote the brilliant ,हुसैनहाइड्री,और ये भी याद रहे-“कोई नेता मेरी नस-नस में नहीं
मैं किसी पार्टी के बस में नहीं”

उन्हों ने यह पर्तिकिर्या एक पत्रकार मिलिन्द खांडेकर के ट्वीट को टैग करते हुए कहा जिसमें लिखा था ये ज़बान की आतिशबाज़ी नहीं है, AIMIM के नेता वारिस पठान की ज़बान ज़हर उगल रही है ,एक तरफ़ आप संविधान की दुहाई देते है और दूसरी तरफ़ मारकाट की ये भाषा ?15 करोड़ है मगर 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे, ये याद रख लेना

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...