यूपी विधानसभा चुनावों के नज़दीक सियासी पारा चढ़ गया है। नेताओ की आपस मे तू तू मैं मैं भी शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में जब समाजवादी पार्टी के नेता अब्दुल्ला आज़म ने जब असदुद्दीन ओवैसी को चुनाव न लड़ने की सलाह दी तो aimim के नेता असीम वकार ने तन कर उन्हें उनके ही अंदाज़ में समझा दिया। आज़म साहब पर शब्दो के बाण चलाते हुए असीम वकार ने समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव और सुनील सिंह को भी नहीं छोड़ा। असीम वकार ने अपने बयान को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा कि जनाब अब्दुल्ला आज़म साहब आप असदुद्दीन ओवैसी साहब को सबक़ मत दीजिये की उन्हें क्या करना है।
आप अखिलेश जी से ये सवाल पूछिए, अगर आप में सवाल पूछने की हिम्मत है तो?? इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी अब्दुल्ला आज़म पर धावा बोल दिया। एक यूज़र ने लिखा कि हमे फक्र है की हमे आप जैसे नेता मिला। अब्दुल्लाह अभी भी अंध भक्ति का चश्मा पहने है। थोड़ा और इंतजार करो। अब्दुल्ला खुद भाग के आएगा एआईएमआईएम ज्वाइन करने। असीम वकार की इस वीडियो पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.