अयोध्या मामला पर बोले अरशद मदनी हमें अदालत पर पूरा विश्वास है , हम न्याय चाहते हैं,और फैसला सबूत के आधार पर होगा

नई दिल्ली (जे जे पी )सुप्रीम कोर्ट में आज राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान आवेदक गोपाल सिंह ने कोर्ट से कहा कि इस मुद्दे में मध्यस्थता काम नहीं कर रही है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को ही कोई निर्णय सुनाना चाहिए। इस पर अदालत ने कहा कि हम मध्यस्थता का समय दिया, उसकी रिपोर्ट आने में अभी समय है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी।

न्यूज़ 18 उर्दू के अनुसार जमीअत के सदर मोलाना सैयद अरशद मदनी ने आज कानूनी प्रगति पर अपने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम तो शुरू से चाहते हैं कि अदालत इस मामले में अपना फैसला दे, लेकिन जब अदालत सामंजस्य द्वारा इसका समाधान चाहती थी और इसके लिए औपचारिक तौर पर सुलह कारों का एक पैनल भी स्थापित कर दिया था इसलिए अदालत की इच्छा का सम्मान करते हुए हम सामंजस्य कारों के साथ सहयोग किया और उनके सामने अपना पक्ष रखा।

उन्होंने कहा कि हम अदालत का न केवल सम्मान करते हैं बल्कि उस पर भरोसा भी करते हैं हम न्याय चाहते हैं और हमें विश्वास है कि अदालत बस आस्था के आधार पर कोई फैसला नहीं करेगी बल्कि इसका फैसला सबूत के आधार पर होगा।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...