बाबा की सरकार बनते ही बुलडोजर चलना शुरु ,मुसलमानों के दर्जनों घर और मदरसों को अवैध बताकर तोड़ दिया

लखनऊ , यूपी में बाबा की सरकार बनते ही बुलडोजर चलना शुरु हो गया है। हाल ही गन्ने का जूस बेचने वाले सतीश गुर्जर की मशीन पर बुलडोजर चला दिया गया था।

अब बाबा का बुलडोजर मुसलमानों के घर और मदरसों पर भी चला दिया गया। ताजा मामला बहराइच के विकास खंड फखरपुर की ग्राम पंचायत अजीजपुर का हैं। जहां प्रशासन ने मुसलमानों के दर्जनों घर और मदरसों को अवैध बताकर तोड़ दिया। जिस मदरसे को तोड़ा गया है उसमें 150 से ज्यादा बच्चे पढ़ाई करते थे।

मदरसा शहीद होने के कारण सभी बच्चों को भविष्य बर्बाद हो गया तथा मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षक बेरोजगार हो गए। इस मामले में प्रशासन का कहना है कि मदरसा व मकान और कब्रिस्तान कब्जा कर बनवाए थे। प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। प्रशासन ने कहा कि हमने कोर्ट के आदेश पर यह कर्रवाई की है।

बता दें कि प्रशासन ने भारी पुलिसबल की तैनाती में कार्यवाही करते हुए मदरसे के साथ साथ मोहम्मद रईस, रहमतउल्ला, अब्दुल रहमत, शमशुद्दीन, मोहम्मद जाहिद इत्यादि के पक्के मकान तोड़ दिए। इन पर अवैध कब्जा के आरोप लगा है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...