मुंबई(जे जे पी)पातंजलि ब्रांड और प्रसिद्ध बाबा रामदेव इन दोनों अपने उस बयान दो बच्चों के बाद पैदा होने वाले बच्चे को मताधिकार, चुनाव लड़ने के अधिकार तथा अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाना चाहिए. हरिद्वार में एक संवाददाता सम्मेलन में स्वामी रामदेव ने कहा था कि जिस तरह से देश की जनसंख्या बढ़ रही है उसके लिये भारत तैयार नहीं है और किसी भी दशा में भारत की आबादी 150 करोड से ज्यादा नहीं होनी चाहिए इस को लेकर काफी चर्चा में हैं ।
उन पर हमलों का दौर लगातर जारी है ओवैसी के बाद मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजय निरुपम ने इसी बात को लेकर ट्वीट किया है उन्होंने लिखा कि नरेन्द्र मोदी के दुबारा जीतते ही अचानक बाबा रामदेव सक्रिय हो गए हैं।
पिछले दो-तीन साल से शांत थे।शायद धंधे पे ध्यान दे रहे थे।पहले वे काला धन के विशेषज्ञ थे।अब काला धन पर कुछ नहीं बोलते।
नए अवतार में जनसंख्या नियंत्रण के विशेषज्ञ बन गए हैं।यह पातंजलि का एजेंडा तो नहीं ?
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.