अलीगढ़:बाबा रामदेव ने पिछले दिनों कोरोना वायरस का दवा लॉन्च किया जिसके बाद से बाबा जी मुसीबत में फँस चुके हैं उनके खिलाफ कई जगहों पर केस भी दर्ज कराया गया है। अब अलीगढ़ के पूर्व विधायक जमीरउल्लाह खान ने स्वामी रामदेव को देशद्रोही बताया दिया है।
नवभारत टाइम्स के अनुसार अलीगढ़ से पूर्व विधायक रहे जमीर उल्लाह खान ने स्वामी रामदेव के साथ सभी बाबाओं को देशद्रोही बताया है।यही नहीं, जमीर उल्लाह खान ने कहा कि यह वही स्वामी रामदेव है जिसने सबसे पहले जमातियों पर आरोप लगाया था। जमीर उल्लाह का यह वीडियो मेसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो मेसेज के जरिए जमीर उल्लाह खान ने कहा है, ‘बाबा रामदेव हुए, जितने भी बाबा घूम रहे हैं, ये सभी देश को बदनाम करने वाले लोग हैं। इनका देशभक्ति से कोई मतलब नहीं हैं। ये खुद को देशभक्त कह रहे हैं। ये देशद्रोही हैं। ये देश के साथ धोखा कर रहे हैं। अभी तो इन पर एफआईआर हो रहा है। आहिस्ता-आहिस्ता इनकी जब पत्रक खुलेंगी तो ये देशद्रोही साबित होंगे। ऊपर वाला सब कुछ खोल कर रख देगा
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.