वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम (Gauri Gopal Ashram) के भगवताचार्य अनिरुद्ध महाराज (Aniruddha Maharaj) एक बार फिर से अपने विवादित बोलों के कारण सुर्खियों में हैं। राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में चल रही एक भागवत कथा के दौरान उन्होंने कहा कि पढ़ाई के नाम पर लड़कियां प्यार कर लेती हैं और फिर उनके 35 टुकड़े हो जाते हैं, इसलिए बेटियों को संस्कारवान बनाएं। भगवताचार्य का यह वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।
बाबा का लड़कियों पर टिपण्णी :लड़कियां पढ़ाई के नाम पर लड़के के प्यार में फंस जाती है इसलिए हो जाते हैं 35 टुकड़े#Aniruddha #Maharaj pic.twitter.com/MlcqB2VOUR
— JJP News (@jjpnewshindi) December 20, 2022
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर में हो रही भागवत में प्रवचन के दौरान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने ये बातें कहीं। सोशल मीडिया पर आए वीडियो के मुताबिक उन्होंने कहा कि आजकल बेटियां पढ़ाई के नाम पर किसी से मोहब्बत कर लेती हैं। उनके साथ सिनेमा देखने जाती हैं। फिर उनके 35 टुकड़े हो जाते हैं, इसलिए अपनी बेटियों को संस्कारवान बनाएं।
बच्चे तो जानवर भी पैदा कर लेता है
बताया गया है कि जयपुर में गोविंदी देवी इंदरलाल डेरेवाला मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट और गौरी गोपाल सेवा संस्था समिति की ओर से यह भागवत कथा कराई जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे पैदा करना कोई बड़ी बात नहीं है। बच्चे तो एक जानवर भी पैदा कर लेता है। बड़ी बात है उन्हें संस्कारवान बनाना। उन्होंने कहा कि बेटियां पिक्चर देखने के लिए जाती हैं, इसलिए उनके साथ घटनाएं होती हैं।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.