बाबा पहले तो झूठ ही बोलता था अब तो धमकी भी देने लगा

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर पत्रकार ने पूछा बाबा रामदेव से सवाल, तो बाबा रामदेव ने दी पत्रकार को धमकी, मीडिया की बेइज़्ज़ती करते हुए हुए रामदेव ने की तू तड़ाक से बात। दरअसल बाबा रामदेव जो कि योग के साथ साथ पतंजलि उत्पादों को लेकर एक जाना पहचाना नाम है उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि बाबा ने पत्रकार के एक साधारण से सवाल पर उन्हें डराना धमकाना शुरू कर दिया। भाजपा के बड़े समर्थक बाबा रामदेव से जब उन्हीं के एक बयान के हवाले से सवाल किया गया तो वो किस तरह बदतमीजी पर उतर आए देखिये। बाबा रामदेव की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

इस वीडियो पर एक शख्स ने लिखा है कि बाबा पहले तो झूठ ही बोलता था अब तो धमकी भी देने लगा है, हद ही हो गई बेशर्मी की। वहीं एक दुसरे शख़्स ने कमेंट किया है कि उखाड़ लो पूंछ। ये हाल है ढोंगी बाबा का झूठ का सहारा लिया। अब धमकी दे रहे हैं और साथ में महिलाएं भी इनका ही साथ दे रही है बेड़ा गर्क कर दिया इन लोगों ने देश का। पत्रकार की इस बेइज़्ज़ती पर एक शख्स ने लिखा है कि क्या आगे से बचे कूचे भारत के चौथे स्तंभ यानी भारतीय मीडिया को ऐसे ही शब्द सुनने पड़ेंगे? तो बाबा रामदेव ने जिस तरह पत्रकार को धमकाया है इसपर आप क्या कहना चाहेंगे हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

इस वीडियो में बाबा रामदेव लगभग धमकी भरे अंदाज में पत्रकारों को डांटते हुए सुने जा रहे हैं। बाबा रामदेव का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के शुरुआत में एक पत्रकार पूछता है कि आपने टीवी चैनलों पर कहा था कि कौन सी सरकार आपको चाहिए, जिसमें तेल और सिलेंडर के दामों का भी जिक्र किया गया।

जिस पर पहले तो बाबा रामदेव मजाकिया अंदाज में पत्रकार से पीछा छुड़ाते हुए नजर आते हैं लेकिन पत्रकार एक बार फिर से अपने सवाल को दोहराता है। जिस पर बाबा रामदेव भड़कते हुए कहते हैं, ‘मैं तुम्हारें प्रश्नों का जबाव नहीं देता, तुम कोई ठेकेदार हो क्या?

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...