ई दिल्ली :आज, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन का उत्सव है। पीएम नरेंद्र मोदी अपने हाथों से भूमिपूजन का शरुआत किया। इससे पहले , ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, “बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी। इंशाल्लाह। ”उन्होंने बाबरी मस्जिद और बाबरी मस्जिद के विध्वंस की एक तस्वीर भी साझा की।
#BabriMasjid thi, hai aur rahegi inshallah #BabriZindaHai pic.twitter.com/RIhWyUjcYT
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 5, 2020
ओवैसी ने पिछले कुछ दिनों में भूमि पूजन की खबरों पर लगातार अपना विरोध जताया है. पिछले हफ्ते उन्होंने बाबरी विध्वंस के लिए कांग्रेस को भी जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि ‘जिसका हक़ बनता है, उसे क्रेडिट दिया जाना चाहिए. आखिर वो राजीव गांधी ही थे, जिन्होंने बाबरी मस्जिद का ताला खोला था और वो पीवी नरसिम्हा राव ही थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए ये पूरा विध्वंस देखा था. कांग्रेस संघ परिवार के साथ विध्वंस के इस अभियान में हाथ में हाथ डाले खड़ी रही.’
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.