सरकारी बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर ,28 और 29 मार्च को पूरे भारत में बैंकों का हड़ताल

नई दिल्ली : अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की मोदी सरकार की योजना के विरोध में 28 और 29 मार्च को पूरे भारत में बैंकों की हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल के कारण आम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने आईडीबीआई बैंक समेत दो बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया है। सरकार ने पिछले बजट में ही इसकी घोषणा की थी, तभी से बैंक यूनियन निजीकरण का विरोध कर रहे हैं।

तमाम यूनियनों की मांग है कि सरकार बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव वापस ले, वहीं चाइल्ड केयर लीव की मांग और पुरानी पेंशन योजना बहाल करने से जुड़ी मांगो को लेकर यह हड़ताल की जा रही है।

ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर के जनरल सेक्रेटरी कृष्णा कुमार ने बताया कि हम दिल्ली के जंतर मंतर पर 29 मार्च को जमा होंगे और प्रदर्शन करेंगे। अभी हम दो दिन के हड़ताल पर हैं, इस देश के 20 करोड़ मजदूर हड़ताल पर हैं इसलिए हम यह हड़ताल कर रहे हैं।

वहीं बैंकों के निजीकरण को लेकर हम यह हड़ताल कर रहे हैं। करीब 7 से 8 मांगों को लेकर यह सब हो रहा है। देशभर के सभी जगहों पर प्रदर्शन हो रहा है। हम सरकार के आर्थिक नीति के खिलाफ यह हड़ताल कर रहे हैं न कि सरकार के खिलाफ प्रदर्शन है। न ही कोई राजनीति से जुड़ा यह हड़ताल है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...