पठान मूवी के विरोध के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता द्वारा पैग़म्बर-ए-इस्लाम की शान में ग़ुस्ताख़ी

फिल्म पठान बुधवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई और इसके साथ ही फिल्म को लेकर विरोध भी होना शुरू हो गया। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत इस फिल्म को लेकर बजरंग दल ने शहर के विभिन्न सिनेमाघरों के बाहर सुबह से ही प्रदर्शन किया
बजरंग दल कार्यकर्ता ने पठान मूवी के विरोध में सड़क पर उतर गए नारेबाजी करके टिकट खिड़की बंद करा दी। शाहरुख खान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पठान नहीं चलेगी..नहीं चलेगी…जय श्रीराम के नारे लगाए।

 

तो वहीं इंदौर में पठान मूवी के विरोध के दौरान भगवा गुंडों द्वारा पैग़म्बर-ए-इस्लाम की शान में ग़ुस्ताख़ी के ख़िलाफ़ मुसलमानों ने सड़कों पर निकलकर एहतिजाज किया। ग़ुस्ताख़ी करने वाले की पहचान होने के बावजूद प्रशासन ने अज्ञात व्यक्ति पर FIR दर्ज किया है।

इंदौर के कस्तूरबा टॉकीज में पठान के विरोध के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

मुस्लिम समाज द्वारा चंदन नगर थाना का घेराव कर पुलिस से अनुरोध किया गया कि वह इन लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करें ताकि मोहम्मद साहब के ख़िलाफ़ ऐसी टिप्पणी आगे से ना हो.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...