फिल्म पठान बुधवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई और इसके साथ ही फिल्म को लेकर विरोध भी होना शुरू हो गया। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत इस फिल्म को लेकर बजरंग दल ने शहर के विभिन्न सिनेमाघरों के बाहर सुबह से ही प्रदर्शन किया
बजरंग दल कार्यकर्ता ने पठान मूवी के विरोध में सड़क पर उतर गए नारेबाजी करके टिकट खिड़की बंद करा दी। शाहरुख खान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पठान नहीं चलेगी..नहीं चलेगी…जय श्रीराम के नारे लगाए।
तो वहीं इंदौर में पठान मूवी के विरोध के दौरान भगवा गुंडों द्वारा पैग़म्बर-ए-इस्लाम की शान में ग़ुस्ताख़ी के ख़िलाफ़ मुसलमानों ने सड़कों पर निकलकर एहतिजाज किया। ग़ुस्ताख़ी करने वाले की पहचान होने के बावजूद प्रशासन ने अज्ञात व्यक्ति पर FIR दर्ज किया है।
इंदौर में पठान मूवी के विरोध के दौरान भगवा गुंडों द्वारा पैग़म्बर-ए-इस्लाम की शान में ग़ुस्ताख़ी के ख़िलाफ़ मुसलमानों ने सड़कों पर निकलकर एहतिजाज किया। ग़ुस्ताख़ी करने वाले की पहचान होने के बावजूद प्रशासन ने अज्ञात व्यक्ति पर FIR दर्ज किया है।#StopInsulting_ProphetMuhammad pic.twitter.com/iSBhzB8LJ7
— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) January 25, 2023
इंदौर के कस्तूरबा टॉकीज में पठान के विरोध के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
इंदौर में खुले आम भड़काऊ नारे लगाकर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।"सिद्धार्थ आनंद" की बनाई गई फ़िल्म के बहिष्कार में मुस्लिम वर्ग को टार्गेट क्यों किया जा रहा है? पढ़ लिख लेते तो समझ आता की हीरो का काम निर्देशक के इशारे पर नाच गाना करना होता है बस।👇#Pathan pic.twitter.com/7NmwyAQg5L
— Sumra (@Sumra_Tweets) January 25, 2023
मुस्लिम समाज द्वारा चंदन नगर थाना का घेराव कर पुलिस से अनुरोध किया गया कि वह इन लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करें ताकि मोहम्मद साहब के ख़िलाफ़ ऐसी टिप्पणी आगे से ना हो.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.