अरुणाचल में भारत और चीन के सैनिकों में झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह 9 दिसंबर को तवांग में हुई घटना का वीडियो है। डिफेंस सूत्रों ने दैनिक भास्कर न्यूज़ को बताया कि ये वीडियो पुराना है। ये तवांग में हुई झड़प का वीडियो नहीं है।
तवांग 17000 फीट पर मौजूद है। वीडियो में सैनिकों के पीछे कहीं बर्फ नहीं दिखाई दे रही है। जबकि दिसंबर के महीने में इस इलाके में बर्फबारी होती है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से भी इस वीडियो को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
#IndianArmy की बैटिंग के सामने विराट कोहली की बैटिंग काफ़ी फीकी है! #China pic.twitter.com/jotS59WwEr
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) December 13, 2022
बता दें कि 9 दिसंबर को 300 से अधिक चीनी सैनिक अरुणाचल के तवांग में 17 हजार फीट ऊंची चोटी पर कब्जे की फिराक में थे। ठीक वैसे ही, जैसे 1999 में कारगिल में पाकिस्तानी सेना ने किया था। चीनी सैनिकों ने जैसे ही टेम्परेरी वॉल पर लगी तारबंदी को तोड़कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, मुस्तैद भारतीय सैनिकों ने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें खदेड़ दिया।
ज्ञात हो कि 15 जून 2020 को लद्दाख़ की गलवान वैली में भारत और चीन के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. इसके बाद ये वीडियो जून, 2020 में हुई झड़प का बताकर शेयर किया जा रहा था. ऑल्ट न्यूज़ ने उस वक्त इसका फ़ैक्ट-चेक किया था.
कुल मिलाकर, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भारत और चीन के सैनिकों के बीच मई, 2020 में हुई झड़प का वीडियो 2022 में अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प का बताकर शेयर किया.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.