कुवैत सिटी :कुवैत के पब्लिक अथॉरिटी फॉर मैनपावर (PAM) ने घोषणा की है कि 60 साल या उससे अधिक की उम्र प्रवासी बिना यूनिवर्सिटी डिग्री (university degree) के देश में नहीं रह सकते. अब इस साल के अंत तक उन्हें देश छोड़ने की तैयारी करनी होगी. उन्हें यह सलाह दी जाती है कि वे अगले साल से आवश्यक रेजीडेंसी प्रक्रियाओं (necessary residency procedures) को पूरा कर लें नहीं तो 60 या इससे अधिक उम्र वालों के लिए रेजिडेंसी रिन्यूवल (residency renewals )करने की अवधि खत्म हो जायेगी.
बता दे कि 1 वर्ष के लिए वैध रेजिडेंसी परमिट रखने वालों के पास अगले साल नए परमिट आने तक उनके परमिट नहीं होंगे. इस फैसले का ख़ास मकसद यही है कि देश में प्रवासियों की बढती जनसँख्या को कण्ट्रोल किया जा सके. साथ ही निजी क्षेत्र (private sector)में प्रशासनिक नौकरियों के लिए अब कुवैती नागरिकों (Kuwaitization) को ही रखा जाएगा.
आंकड़ों के अनुसार, देश में लगभग 83,562 प्रवासी हैं. जिनकी उम्र 60 और उससे अधिक हैं और साथ ही इनके पास विश्वविद्यालय की डिग्री भी नहीं हैं. इन सभी को पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया है: 15,847 पर निरक्षर, जो पढ़ सकते हैं और लिख सकते हैं वे 24,000 के आसपास हैं. फिर प्राथमिक शिक्षा वाले 10,000, इंटरमीडिएट स्कूल स्तर के डि’प्लोमा धारक 16,000 और माध्यमिक स्तर की शिक्षा की डिग्री 16,000 हैं .
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.