सऊदी में नौकरी करने वाले भारतीय प्रवासियों के लिये बड़ी खुशखबरी, 2 महीने तक नहीं होगा..

सऊदी जवाजात ने प्रवासियों के लिए एक अहम जानकारी शेयर की है, जिसे जानना बेहद ज़रूरी है. बता दे कि Jawazat ने iqamas, exit re-entry visas की वैधता को 31 जनवरी 2022 तक बढ़ाने का ऐलान किया है और इस सुविधा का लाभ वही प्रवासी उठा सकते हैं, जो लंबे समय से कोरोना वायरस के कारण अपने देश में फंसे हुए।

यानी जिन देशों पर सऊदी हुकूमत ने बैन लगाया हुआ है उन देशों के नागरिकों का फ्री में इकामा,छुट्टी और विजिट वीजा की वैधता फ्री में 31 जनवरी 2022 तक बढ़ाने का ऐलान किया है। यह लाभ उठाने पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा. जो सऊदी प्रवासी किंगडम के बाहर फंसे हुए हैं या प्रतिबंधित देशों से आते हैं, उनके iqama की वैधता भी बढ़ाई जाएगी.

विजिट वीजा वाले भी, जिन्होंने फ्लाइट बन्द होने की वजह से इस वीजा का इस्तेमाल नहीं किया है, वह भी e-service के द्वारा वीजा की वैधता बढ़ा सकते हैं. मगर अभी पूरी तरीके से यह साफ नहीं है कि इसमें भारत के लोगों का भी छुट्टी, इकामा और विजिट विजा बढ़ाया जाएगा या नहीं क्योंकि कई अभी कई दिन पहले ही भारत की फ्लाइट सऊदी अरब ने खोलने का ऐलान कर दिया था तो अब भारत इस प्रतिबंधित देशों की लिस्ट में नहीं है और सऊदी हुकूमत ने ऐलान किया है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...