दिल्ली: Bihar B.Ed. Common Entrance Test: बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Bihar B.Ed. CET) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 2 मार्च तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. राज्य बीएड प्रवेश परीक्षा संभावित तौर पर 29 मार्च को आयोजित की जा सकती है. इस साल बिहार बीएड सीईटी परीक्षा ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाएगी. बता दें कि 4 मार्च तक उम्मीदवार बीएड सीईटी परीक्षा (B.Ed. CET) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट कर सकेंगे. फीस का भुगतान 5 मार्च तक किया जा सकेगा. बिहार बीएड सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे.
योग्यता
परीक्षा के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के क्वालिफाइंग परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एग्जाम बुकलेट देख सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-inmu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.