
बिहार :मुख्यमंत्री नीतीश ने एक ट्वीट के जरिये जानकारी दी कि राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
बिहार में एक बार फिर से बिहार सरकार नितीश ने हालात की समीक्षा के बाद लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। इसके तहत राज्य में अब 8 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि, इस दौरान व्यापारिक गतिविधियों को कुछ छूट भी दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश ने एक ट्वीट के जरिये इस बात की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ट्वीट
अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘ कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परंतु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा री है। सभी लोग मास्क पहनें और ,सामाजिक दूरी बनाए रखें।’
Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
loading...